ग्रामीण जनशक्ति सेवा संस्थान भारत की एक मात्र ऐसी संस्था है जो आपको जानकर ख़ुशी होगी की आपकी संस्था पाच हजार परिवार को तीन साल के अन्दर एक समान विकास ,ग्रामीण उधोग,शिक्षा,रोजगार आदि देने की प्रयास कर रही है Iवर्ष 2024-2025 मे एक हजार गाव के गरीब लोगो को एक समान रोजगार, वर्ष 2025-2026 मे पंद्रह सौ गाव के गरीब लोगो को एक समान रोजगार, वर्ष 2026-2027 मे एक साथ पच्चीस सौ गाव के गरीब लोगो को एक समान रोजगार देने का प्रयास कर रही है गाव के लोगो को जागरूक करने के साथ-साथ उनको ग्रान्टी रोजगार देने के लिए भी काम कर रही है और उसी के साथ- साथ उनके हक़ और उनके कर्तव्यों की ओर अपने कदमो को बदलने के लिए जागरूक करने का भी काम कर रही है ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने हक़ से कई बार बंचित रह जाते है | यह उनको पता तो चलता है पर तब जब वो पुराना हो जाता है गाव के लोगो को अपने सोच को बदलना चाहिए उनको अपने हक़ के लिए अपनी अवाज उठानी चाहिए कई बार अक्सर ऐसा होता है की गाव के गरीब लोग अपने हक़ के लिए अवाज तो उठाते है पर गरीबो के अवाजो को दबा दी जाती है पर सबको पता है की कोई भी काम अगर साथ मिलकर किया जाय तो वह जरुर सफल होता है जैसा की हम सब जानते है की एकता में बल होता है यह स्टोरी हमें यह बताती है की एकजुट होकर काम करने से कितनी भी बड़ी से बड़ी मुस्किले सामने क्यों न हो हम एक दम असानी से कर सकते है ग्रामीण जनशक्ति सेवा संस्थान का मैंन उदेश्य गाव के गरीब लोगो को बेरोजगारी से मुक्त करना है हम एक बार में ही यह काम पूरा तो नही कर सकते है पर अगर सब साथ हो तो यह काम धीरे- धीरे पुरा भी हो जायेगा पर इसमे जितने ज्यादा से ज्यादा लोग साथ देंगे उतना जल्दी ही गाव के गरीब लोगो का समस्या का समाधान होगा हर घर एक रोजगार होगा साथ ही साथ गाव का भी नाम प्रगति / विकाश में होगा यह बिना आप लोगो के सपोर्ट के नही हो सकता हैI
(हर मोड़ पर कठिनाई है हर हर कदम पर दुखो की बाढ़ आई है तु एक बार कदम तो उठा तेरे घर भी हर रोज दिवाली आएगी)
भारत माता की जय , ग्रामीण जनशक्ति की जय ,ग्रामीण जनता की जय ,ग्रामीण एकता की जय.
संपर्क न० 8354004290.
